रिपोर्ट सोनू करवरिया
बताते चले जनपद बांदा के विकासखंड कमासिन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत छिलोलर मे पंचायत सहायक पद पर तैनात महिला कर्मचारी विमला देवी के साथ करते हैं मानसिक एवं शारीरिक शोषण सचिव धर्मेंद्र कुमार प्रजापति एवं ग्राम प्रधान संतोष यादव ग्राम पंचायत छिलोलर के मन मुताबिक ना चलने पर महिला पंचायत सहायक विमला देवी को देते हैं गालियां यही ग्राम विकास अधिकारी अभी चार दिन पूर्व पत्रकार को भी गलियों से संबोधित किऎ इन्हीं के कारनामे अगर देखे जाएं तो इन्होंने विशेष समुदाय को सामूहिक रूप से गाली देने के संबंध में थाना कमासिन मे पूर्व में एफआईआर दर्ज थी महिला पंचायत सहायक विमला देवी ने थाना कमासिन मे जाकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई साथ ही विमला देवी ने बताया पहले भी मैंने कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना देकर अवगत कराया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते चले गए अब यह देखने वाली बात होगी कि जनपद बांदा के जिम्मेदार अधिकारी सचिव और प्रधान पर क्या कार्यवाही करते हैं क्या पीड़ित महिला को न्याय मिल पाएगा।
विमला देवी के साथ पत्रकारों की हुई चर्चा का वीडियो भी हो रहा वायरल