बांदा में सीट बढ़ोत्तरी को लेकर छात्रों ने प्रतीकात्मक अर्थी निकाल किया बिरोध प्रदर्शन

राज्य

 

रिपोर्ट– आत्माराम त्रिपाठी
बांदा–आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बांदा में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति की प्रतिमात्मक अर्थी लेकर शव यात्रा पूरे महाविद्यालय में निकालने का काम किया जिसके तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर के गेट में कुलपति की प्रतीकात्मक अर्थी को रखकर आक्रोश जताने का काम किया व छात्रों ने अंतिम विदाई दी लगातार पिछले दो हफ्ते से आंदोलन को छात्राएं गति दे रहे हैं इसके बावजूद भी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा महाविद्यालय की सीट नहीं बढ़ाई गई जो कि उनके हक की प्रवेश सीट है जिसके कारण गरीब छात्राओं में भारी आक्रोश है उनका भविष्य संकट में है वहीं कुलपति की प्रतीकात्मक यात्रा अर्थी एवं शव यात्रा का नेतृत्व करने वाले छात्र नेताओं में लव सिन्हा ,शैलेंद्र कुमार वर्मा, यशराज गुप्ता, देवेश मोनू, दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल ने रहकर कुलपति के प्रतिमात्मक पुतले को कंधा देते हुए अंतिम विदाई कर नेतृत्व का काम किया वही शिवा शुक्ला ने अंतिम रीति रिवाज ब्राह्मण के रूप में निभाने का काम किया व छात्र-छात्राओं ने दाग लिया वहीं मौजूद अनुराग गुप्ता ने कहा आज कुलपति की अंतिम यात्रा निकालते हुए उनकी आत्मा से विनती करते हैं कि वह गरीब छात्राओं की आह: न ले उनके दर्द को समझने काम करे वह जल्द से जल्द सीट बढ़ाएं। वहीं दूसरी तरफ छात्र नेता सुंदरम ठाकुर ने कहा कुलपति होश में नहीं है इसलिए मजदूर, किसानों ,गरीब छात्र और उनके परिजनों की आवाज नहीं सुन पा रहे हैं मौजूद शैलेंद्र वर्मा ने कहा शायद अंतिम विदाई के बाद कुलपति की आत्मा हमारी मांगे पूरी कर सकें तभी आज छात्रों ने आक्रोश और दर्द बयां किया है *इस मौके पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्र नेता लव सिन्हा, स्टूडेंट यूनियन जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार वर्मा ,भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष यशराज गुप्ता ,दीपक गुप्ता ,योगेंद्र, शिवा शुक्ला, सार्थक पटेल ,सुंदरम, सचिन कुमार ,देवेश मोनू ,उदय प्रताप हर्षित सेन ,मोनू यादव, दिव्यांश द्विवेदी ,सचिन कुमार, अरविंद ,मिथिलेश ,रिचा काजल, पल्लवी ,ज्योति वर्मा, अंशिका सिंह, सपना गुप्ता, सुधा यादव आदि बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *