जिला अधिकारी ने किए कंबल वितरित

देश

 

 

विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार

      उरई।    जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कल देर रात्रि में शीतलहर एवं ठण्ड के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, बस स्टैंड व राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थित रैन बसेरो एवं अलाव का निरीक्षण किया साथ ही निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। निराश्रित असहाय सड़क के किनारे पटरियों पर सोने वाले व्यक्तियों को कंबल दिए गए साथ ही रैन बसेरे और शेल्टर होम में रहने हेतु प्रेरित किया, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुले आसमान के नीचे रात काटने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरा वह शेल्टर होम में पहुंचाया जाए। इस दौरान कबंल मिलने के बाद असहाय व जरूरतमंदों के चहरे पर खुशी देखने को मिली।

उन्होंने रैन बसेरा में ठहरे हुए व्यक्तियों से वार्ता कर उनका हाल जाना और व्यवस्था के बारे में जानकारी कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल व अन्य स्थानों पर रैन बसेरा व अलाव की समुचित व्यवस्था रहे। उन्होंने रैन बसेरों में आने व जाने वाले लोगों के लिए बेड खाली और समुचित व्यवस्था क्षमता के अनुसार सभी रैन बसेरे में लोगों को रखने की निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खुले आसमान में रात गुजारने वाले लोगों को रैन बसेरा व शेल्टर होम में शरण दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी तहसील क्षेत्र और नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में रात में भ्रमण करते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरण करें साथ ही बनाए गए रैन बसेरे और शेल्टर होम का भी निरीक्षण करें, जिससे भीषण शीतलहर में लोगों को सर्दी से बचाया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, अधिशासी अधिकारी विमलापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *