वनांचल में पाताल भैरवी मंदिर समिति की ओर से बांटे गए कंबल

धर्म

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

*राजनांदगाँव।    बड़ती  शर्दी और ठिठुरन भरे मौसम में वनांचल के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निरंतर सेवा कार्य मे लगे माँ पाताल भैरवी मंदिर समिति के अध्यक्ष  मारू जी और  कमलेश सिमनकर (पत्रकार)
नवीन जिले के आधा दर्जन गांवों की तरफ रूख किये, जो अतिसंवेदन शील क्षेत्रों में आते है, उन गांवों तक पहुंचकर वहां के बच्चों,महिलाओं और बुजुर्गों को शाल, स्वेटर(गर्म कपड़े) और कम्बल भेंट किये।
नवीन जिला बनने के बाद भी ये गांव पूरी तरह मूलभूत  वंचित है, इन गांव में आज भी बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ सुविधाओं का आभाव है।
इन गांव तक आज भी शासन-प्रशासन तो दूर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तक नही पहुंच पा रहे है, ना ही शासन की योजनाएं इन गांवों तक पहुंच पा रही है।
मंदिर समिति की तरफ से   राजेश मारुजी और मैं, हमेशा ऐसे ही गांवों को चिन्हित कर शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर लगातार कार्य करते रहते है, और समय-समय पर शासन-प्रशासन को आईना दिखाने का कार्य करते है, ताकि शासन-प्रशासन इन गांवों तक भी पहुँचकर ग्रामीणों की सुध ले।इस पुनीत कार्य मे सहयोगी के रूप में संजय अग्रवाल, बशीर खान और महेंद्र शेंडे साथ मे मौजूद रहें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *