आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा । आपको बतादें की वर्तमान में हमारे प्रदेश के तेजतर्रार मुखिया माननीय योगी जी का अवैध खनन के प्रति भले ही कड़ा रुख क्यों ना हो किन्तु अवैध कमाई में संलिप्त राजस्व विभाग एवं स्थानीय पुलिस के गठजोड़ से थाना कालिंजर एवं कस्बा करतल चौकी क्षेत्र में संचालित केन नदी, रंज नदी तथा बागै नदियाँ स्थानीय प्रशासन के लिये किसी कामधेनु से कम नहीं यहाँ पर शाम ढलते ही कोतवाली नरैनी क्षेत्र के चौकी, थानों के आस पास अवैध खनन माफियाओं तथा लोकेशन बाजों का जमावड़ा आपको हमेशा देखने को मिल जायेगा और उनके जमा होते ही फिर चालू होता है सिस्टम बाजी का खेल कहीं स्वयं तो कहीं दलालों के माध्यम से फिर दिन रात दर्जनों भीमकाय डम्फरों एवं ट्रेक्टरों के माध्यम से बेखौफ चलता है खनन माफियाओं के अवैध खनन का काला कारोबार जिससे तेज रफ्तार डम्फरों तथा ट्रेक्टरों की होने वाली धमाचौकड़ी से जहाँ शासन को लाखों रुपए राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है वहीं कहीं ना कहीं आये दिन दुर्घटनाओं का होना लाजमी है जबकि प्रशासनिक अमले से सिस्टम बाजी के चलते खनन माफ़िया बेखौफ हैं और इतना ही नहीं इसी सिस्टमवाजी के तहत नदियों से ट्रेक्टरों के माध्यम से अवैध बालू एकत्र कर डम्प की गयी उस अवैध बालू को ओवरलोड भीमकाय ट्रकों एवं डम्फरों के माध्यम से शाम ढलते ही सारी रात दिन उ०प्र०से म० प्र० की सीमा में बेरोकटोक प्रवेश कराने का काम इसी पुलिस चौकी के सामने से बेखौफ दिन रात चालू रहता है जिसे रोकने वाला शायद कोई नहीं तथा इस अवैध कारोबार में यदि सूत्रों की माने तो कुछ पुलिस चौकियों एवं थानों मे कई वर्षों से तैनात सिपाही इस खेल में सलिंप्त बताए जा रहे है जो दलालों के ही माध्यम से स्थानीय पुलिस चौकी करतल क्षेत्र में एक रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिये प्रति ट्रेक्टर के हिसाब से तय सुविधा शुल्क के जमा होते ही सारी रात अवैध खनन तथा दिन रात ओवरलोड परिवहन का कारोबार खुलेआमबेखौफ चलता है जिसके चलते अवैध बालू परिवहन कर्ता एवं खनन माफ़िया बेखौफ हैं !इतना ही नहीं इसी सिस्टम के तहत भीमकाय ट्रकों में ओवरलोड बालू से भरे ट्रकों का आवागमन भी इसी करतल चौकी क्षेत्र के सामने से दिन रात होता है इसी तरह इस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में खलारी, बिलहरका, पुकारी, नेढ़ुवा बड़ैछा, शहबाज़पुर तथा कालिंजर थाना क्षेत्र में चन्दपुरा महोरछा, रेहुंची आदि जगहों पर भी दिन रात ट्रेक्टरों द्वारा अवैध खनन बेखौफ जारी रहता है किन्तु इसपर निगाह डालने वाला शायद कोई नहीं ! इस तरह पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी एवं परगना अधिकारी नरैनी के नाक नीचे अबैध खनन का कारोबार फलफूल रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एवं पन्ना जिले अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में हो रहे खनन की बालू भी विना रायल्टी के नरैनी सर्किल क्षेत्र के विभिन्न थाना कोतवाली पुलिस चौकी क्षेत्र की सीमा पर प्रवेश करके धडल्ले से अपने अबैध खनन ओवरलोडिंग कारोबार को अंजाम देते हैं।
विस्वस सूत्रों एवं जन चर्चा के तहत मिल रही जानकारी के अनुसार इस अबैध खनन मे चौकी थाना के कुछ सिस्टम बाज सिपाहियों के नाम आ रहे हैं जो अधिकारियों को गुमराह करने के साथ अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही की लोकेशन माफियाओं तक पहुचाते है इस तरह जब लोटे में सुराग है तो पानी कहाँ टिकेगा ठीक उसी तरह जब अस्तीन में भेदिया बैठा है तो शासन प्रशासन द्वारा इन माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही कितनी कारगर होगी यह विचारणीय विंदु है देखना यह है कि प्रशासन अबैध खनन ओवरलोडिंग मे लगाम लगा पाता है और भेदिया की पहचान कर उस पर कार्रवाई कर पाता है अथवा नहीं जो भविष्य के गर्त में है।