निर्वाचन व्यय से जुड़े नोडल आधिकारियों की बैठक हुयी सम्पन्न–

राज्य

 

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट–

बांदा  संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के  व्यय प्रेक्षक  सब्यसांची चक्रवर्ती की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय से जुडे नोडल अधिकारियों की बैठक सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मेें उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु लगाये गये पुलिस, इनकमटैक्स, आबकारी आदि विभागों से आए जनपद बाॅदा एवं चित्रकूट के नोडल अधिकारियों से निर्वाचन व्यय के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंनेे सहायक व्यय पर्यवेक्षकों को निर्देश दिये कि लेखा व निगरानी टीम क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर अपने कार्यों को पूर्ण करें तथा निर्धारित प्रारूप पर समय से उन्हें सूचनायें भी उपलब्ध करायें।
उन्होंने आज विकास भवन में भी निर्वाचन व्यय के कार्यों के सम्पादन हेतु लगायी गयी एफएसटी/एसएसटी वीडियो अवलोकन तथा वीडियो निगरानी टीम व अन्य निर्वाचन से जुडे कर्मियों के प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए निर्वाचन व्यय कार्यों को सम्पादित करने की तैयारियों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित कर्मियों को निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित किसी समस्या को उनके मोबाइल नम्बर 9794040809 पर सूचना दी जा सकती है।
इससे पूर्व उन्होंने कलेक्ट्रेट में स्थापित किये गये डिस्ट्रिक कन्ट्रोल सेन्टर (डी0सी0सी0)/सी-विजल एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काॅल सेन्टर तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी(एम0सी0एम0सी0) सेल का निरीक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की।
बैठक एवं निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेश कुमार, कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण  विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/नोडल अधिकारी एमसीएमसी श्री मनोज श्रीवास्तव एवं व्यय से सम्बन्धित नोडल अधिकारी तथा सहायक व्यय पर्यवेक्षक उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *