शिव शर्मा ब्यूरो प्रमुख छत्तीसगढ़
जगदलपुर। अंधत्व निवारण जागरूकता के तहत 8 एवं 9 जून को पाँचवा एनुअल एकॉइन छत्तीसगढ़ स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन जगदलपुर में किया गया है जिसके तहत शनिवार को महारानी अस्पताल से दृष्टि रथ यात्रा का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने दृष्टि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में पश्चिम बंगाल से पहुँचे डॉक्टर स्वप्न समानता, सीएमओ डॉक्टर आरके चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डॉक्टर संजय प्रसाद, डॉक्टर सरिता थॉमस, डीपीएम डॉक्टर रीना लक्ष्मी, मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मणिकरण कुजूर एवं डॉक्टर टी.सी. आडवानी, पीजी स्टूडेंट्स मेडिकल स्टूडेंट्स,नेत्र सहायक अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ मितानिन एवं मेडिकल स्टूडेंट ने महारानी अस्पताल से सिरहासार चौक तक रैली निकाली एवं कुमरावण्ड गांव में मरीज का नेत्र परीक्षण एवं मुफ्त में चश्मा का वितरण किया गया। दृष्टि रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य अंधत्व निवारण के लिए मरीजों को जागरूक करना दृष्टि सुरक्षा के लिए एवं दृष्टि चिकित्सा के लिए समय पर जांच के लिए तुरंत जाने की शिक्षा दी गई ताकि लोग समय से पहुंचकर अपने आंखों की सुरक्षा, अपनी आंखों की रोशनी आंखों की रोशनी पूर्णतया प्राप्त कर सकें।