कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट–
तिंदवारी।भीषण गर्मी के पारे को हजम करना सभी के बस की बात नही होती है एक पुरानी कहावत है। ठीक इसी क्रम में रविवार को दोपहर के समय तथाकथित चेयरमैन प्रतिनिधि रमेशचंद्र साहू का भी पारा हाई हो गया और उबलते पारे को संभाल न पाए और स्थानीय विजली संविदा कर्मियों पर फेंक दिया, गरमाये , घबराये विजली कर्मियों ने थाने में जाकर तथाकथित चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दे दिया।
मामला कस्बे के थाने के पास का है जंहा पर रखे 400के वी0 ट्रांसफार्मर में रविवार को दोपहर के समय अचानक शार्टसर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई मौके पर मौजूद विजली संविदा कर्मियों ने थाने में रखे आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग बुझाई और एक बड़ी होने वाली दुर्घटना को विजली कर्मचारियों ने टाल दिया। ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए जरूरी सामान लेने जा रहे संविदा कर्मी मइयादीन साहू , मेवालाल वर्मा व अरविंद वर्मा ब्लॉक कार्यालय के पास लगे फ्रीजर में पानी पीने लगे ठीक उसी समय कस्बे के तथाकथित चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश चंद्र साहू जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनकी पत्नी ने चुनाव जीता और बाद में भाजपा का दामन थाम लिया था।विजली कर्मी मइयादीन साहू ,मेवालाल वर्मा व अरविंद वर्मा ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि तथाकथित प्रतिनिधि ने आव ने देखा ताव पानी पीते समय जाति सूचक गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए मां बहन पर आ गया जिनको भद्दी भद्दी गालियां देने लगा ,जब हमने कहा साहब आप गाली गलौज क्यों कर रहे हैं तब मारने के लिए दौड़ा हम अपनी जान बचाकर थाने में शरण ली और आपबीती बताई ।वही थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र ले लिया है मामले की जांच करवायी जा रही है।