लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा स्थित बारूद फैक्ट्री में धमाके के साथ जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में कई लोग मरे हैं लेकिन अधिकृत पुष्टि नहीं होन के कारण संख्या का पता नहीं चल रहा है। वहीं कई लोग मलबे में दबे हुए है। बताया जा रहा है कि, यह फैक्ट्री लिक्विड एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी है। यहां कुल 15 हजार लीटर की 3 टंकियां है। जिसमें से एक लीक हो गई है। बाकी के बचे दो टंकियां अगल-बगल है, जिन पर अभी भी खतरा बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि लीक के वजह से ही यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भयंकर था कि 5 किलोमीटर के दायरे में धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दी ।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगभग 800 से ज्यादा लोग काम करते है। घटना के बाद मुआवजा का ऐलान के साथ राज्य सरकार ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं।
बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बोरसी स्थित बारूद फैक्टरी में धमाका हुआ है। घटना आज सुबह की है। बारूद फैक्टरी में ब्लास्ट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। इससे आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं। धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।घायलों में से सात लोगों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
धमाके के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि इंट्री रजिस्टर भी नहीं मिल रहा। फैक्ट्री में पंचिंग सिस्टम भी नहीं था. पेयजल और वॉशरूम की व्यवस्था भी नहीं है । बता दें कि बेमेतरा के बोरसी में करीब 30 वर्षों से बारूद फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। यहां से कई राज्यों में बारूद की सप्लाई की जा रही है। हादसे के बाद अभी भी फैक्ट्री में गैस का रिसाव हो रहा है।
फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री साय ने इसकी जानकारी दी। साथ ही मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की गई है।
कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा ने बताया कि हादसा किस कारण से हुआ अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर आवश्यक टीमें लगी हुई है। मलबे को हटाया जाएगा। फैक्ट्री के मैनेजमेंट से चर्चा जारी है। फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूरों की जानकारी मांगी गई है। उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
घटना पर दुख जताते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्टरी में ब्लास्ट होने की दु:खद खबर आई है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।