विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ट पत्रकार
उरई ।
निर्माता जय श्री मूवी प्रोडक्शन लखनऊ नम्रता ने बताया कि आज ग्राम शाहजहॉपुर थाना कालपी जनपद जालौन में प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक गांव के विभिन्न स्थानों पर जय श्री मूवी प्रोडक्शन लखनऊ द्वारा निर्माणाधीन हिन्दी फीचर फिल्म मनिहार की शूटिंग प्रारम्भ हुई। इस अवसर पर फिल्म के सह चरित्र अभिनेता आदर्श कुमार के विभिन्न दृश्य फिल्माये गए। सह कलाकार सौरभ कुमार, लाइन प्रोड्यूसर आशीष कटियार, सह निर्माता मनीष ओझा, विनय सिंह आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज छौंक शांति व्यवस्था हेतु विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य लाइन प्रोड्यूसर सर्वेश शर्मा के दिशा निर्देशन में कार्य सम्पन्न हुआ। संजीव राजपूत ने फिल्म निर्देशक का कार्य सम्भाला।