आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट–
लखनऊ- आपको बतादें की बांदा चित्रकूट लोकसभा से बहुप्रतीक्षित बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा होने के दिन अब छंटने से लगे हैं क्योंकि बहुजन समाज पार्टी के प्रांतीय कार्यालय एवं राष्ट्रीय कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंयक द्विवेदी को हरी झंडी देते हुए चुनाव प्रचार में लगजाने के निर्देश दिए है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांदा चित्रकूट में बहुजन समाज पार्टी की एक जनसभा में शायद इसका ऐलान भी होगा।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा टिकट मिलने की बात पर जब संभावित प्रत्याशी मंयक द्विवेदी से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की उन्होंने बताया की उन्हें बहन सुश्री मायावती ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए बांदा चित्रकूट लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है जिसकी अधिकारिक घोषणा शायद एक दो दिन में हो जाएगी इसके साथ साथ उन्होंने कहा की बहन मायावती के निर्देशानुसारअब मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं का आशीर्वाद चाहिए जिससे मै आप सबकी सेवा करते हुये अपने कार्यक्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं का निस्तारण कर सभी लोगों की सेवा कर सकूं किन्तु अभी तो संकेतों से यही जानकारी मिल रही है किन्तु यह राजनीति का अखाड़ा है भाई पता नहीं कब “किसे” और “कहाँ” तथा “कैसे” जिम्मेदारी मिल जाये कुछ कह पाना असम्भव सा है जबकि बसपा हाईकमान द्वारा ब्राह्मण समुदाय को टिकट देने से विरोधियों पर संकट गहराया हुआ है!