सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट–
बाँदा-। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुये विकास खण्ड बडोखरखुर्द के ग्राम त्रिवेणी में ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी एवं यहाँ पर किये जा रहे अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाये जानेे तथा इस कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने हेतु अधिशाषी अभियंता उत्तर प्रदेश जलनिगम ग्रामीण को निर्देश दिये इसके साथ साथ उन्होंने खण्डेह पुनर्गठन ग्राम समूह पयेजल योजना केे अन्तर्गत ग्राम भुरेडी, त्रिवेणी, चिलेहटा, मरौली आदि ग्रामों में इस योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति किये जाने हेतु पानी की टंकी के निर्माण एवं पाइपलाइन बिछाने के कार्य के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाकर प्रगति लाने के निर्देश दिये जिसके संम्बंध में संम्बंन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया की यहाँ पर लगभग50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा उन्होंने पानी की टंकी के निर्माण कार्य, ओेएचटी का कार्य तथा अन्य कार्य का निरीक्षण करते हुए अवशेष बचे कार्यों को निर्धारित कार्यावधि में पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण में बताया गया कि इस योजना का निर्माण कार्य रू0 2.69 करोड़ की लागत से माह नवम्बर, 2023 से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने अधिशाषी अभियंता उत्तर प्रदेश जलनिगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़कों को भी शीघ्र मरम्मत कराकर ठीक कराया जाए तथा पाइपों को भी गुणवत्तायुक्त डाले जानेे के निर्देश दिये।
इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी श्री रामशंकर, अधिशाषी अभियंता जलनिगम ग्रामीण, ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे!