सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट–
बाँदा- जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार ने बताया की आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता का आयोग के निर्देशानुसार पालन कराया जाना सुनिश्चित है। उन्होंने बताया है की आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की स्थिति में सभी आम लोग चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं जिसके लिये जिला प्रशासन की टीमें सी-विजिल ऐप में प्राप्त शिकायतों एवं डिस्ट्रिक काॅल सेन्टर डीसीसी 1950 में प्राप्त शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगी।