अधिवक्ता संघ के दूसरे गुट को सिविल जज राखी सिंह ने दिलाई कर्तव्यों की शपथ

राज्य

 

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा।   अधिवक्ता गण हमेशा वादकारी के हित में काम करें। उन्हें सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उक्त बातें अधिवक्ता संघ के दूसरे गुट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सिविल जज जूनियर डिवीजन राखी सिंह ने कही। जानकारी के अनुसार
वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम पांडे निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव अधिकारी होने के नाते प्रारंभ से लेकर के अंत तक की पूरी बात को मंच से साझा किया। एवं समस्त निर्वाचित पदाधिकारी क्रमशः अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ,महासचिव अनुपत सैनी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश चंदेल ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार पाठक ,संयुक्त सचिव प्रकाशन शारदा प्रसाद शुक्ला, प्रशासन राजीव रंजन त्रिपाठी ,पुस्तकालय चंद्रपाल यादव ,कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव एवं वरिष्ठ सदस्य गण अधिवक्ता रविकांत श्रीवास्तव, रमेश सिंह, रजनीश कांत शुक्ला वरिष्ठ सदस्य ,रमेश कुमार शर्मा को प्रमाण पत्र दिए ।वहीं सिविल जज ने उन्हें कर्तव्य की शपथ दिलाई। विशिष्ठ अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अधिवक्ता बादकारी के न्याय के लिए लड़े ।साथ ही संघ के माध्यम से अपने हितों को भी सुरक्षित रखें। गुटबाजी छोड़कर एकता के साथ काम करें ।आने वाले बादकारियों के बैठने आदि के लिए उचित व्यवस्था करे।हम सभी लोग पूरा सहयोग करेंगे। बांदा बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश दुबे एवं रामकृष्ण त्रिपाठी ने भी अधिवक्ताओं से एक होकर काम करने को कहा। शपथ ग्रहण समारोह में एल्डर कमेटी के सीनियर एड ० सुरेश गौतम ,चंद्रभान त्रिपाठी विनोद तिवारी चेयरमैन सहित केपी पांडे पूर्व अध्यक्ष बार संघ नारायणी तथा अरविंद पांडे ने कार्यक्रम को संचालन किया सभी सदस्य मौजूद रहे । तमाम पूर्व महासचिव और पूर्व अध्यक्ष वा सभी जूनियर एवं सीनियर अधिवक्ता गण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *