रेस्क्यू कर पुल पर फसे लोगो को बचाया

राज्य

 

सनत बुधौलिया

ग्राम उजियान, परीछा प्लांट PS बड़ागांव को जाने वाला पीपे का पुल टूट कर बह गया है जिससे कुछ लोग पुल पर फस गए हैं। सूचना पर तुरंत टर्नआउट करते हुए फायर स्टेशन झांसी से रेस्क्यू वाहन UP93 AG0248 में मय रेस्क्यू उपकरण मय यूनिट घटनास्थल पहुंची तथा उपस्थित ग्रामीणों की सहायता से प्रदीप s/o सुनील रायकवार एवम मूलचंद s /o हरिदास निवासी ग्राम परीक्षा तथा मुकेश s/ o विजयनारायण निवासी उजियान को सकुशल बचा लिया तथा नाव द्वारा नदी के पार कराया गया।  पर्यवेक्षण में उपरोक्त व्यक्तियों को सकुशल बचा लिया गया। रेस्क्यू टीम में FM चालक जितेंद्र नायक, FM आशीष यादव, FM धीरेंद्र सिंह, FM रामबाबू, FM प्रताप सिंह, HG रामशरण गौतम थे। मौके पर श्रीमान एसडीएम महोदय, श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय मय हमराह एवम स्थानीय पुलिस बल उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *