सीएचसी कमासिन का सांसद द्वारा किया गया निरीक्षण मिली कमियां जताई नाराजगी

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा। जनपद मे सांसद कृष्णा सिंह पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन का औचक निरीक्षण किया जिसमें मरीजों की भारी भीड़ देखकर बेहतरइलाज व दवाए मिलने से संबंधित जानकारी ली। वही कमासिन की सुधा देवी से पूछा की क्या डॉक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखी जाती है जिसने बाहर की दवा ना लिखने की बात बताई। वहीं कई मरीजों ने एक ही डॉक्टर द्वारा देखने से काफी विलंब होने की बात बताई। सांसद ने मरीजों की लंबी कतार को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हेमंत बिसेन से पूछा कि यहां पर कितने डॉक्टर फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन सहित कितने कर्मचारी कार्यरत हैं सांसद ने जब उपस्थिति पंजिका मंगाकर सूची देखी तो सातडॉक्टर सहित 19 स्वास्थ्य कर्मी रजिस्टरमें तो उपस्थित मिले लेकिन मौके पर मात्र एक डॉक्टर नरेश मौजूद मिले डॉक्टर धनंजय सिंह अवकाश में थे किंतु डॉक्टर राजेश डॉक्टर अंजनी विश्वकर्मा डॉक्टर शामली गोयल डॉ दीपक कौशिक अस्पताल से नदारद थे। जिस पर सांसद कृष्णा पटेल ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए वहीं से सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई तथा आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।और यह भी सामने आया कि डॉक्टर शामली गोयल व डॉक्टर दीपक कौशिक महीनों से अस्पताल नहीं आए हैं ममता सुमित्रा आदि ने सांसद को बताया की डिलीवरी के लिए नर्सों द्वारा रुपया वसूला जाता है और जो प्रसूता के स्वजन रुपया नहीं देते हैं उनको तरह-तरह से परेशान किया जाता है तथा बांदा के लिए रेफर कर दिया जाता है इस वसूली में कुछ नसों के नाम भी सांसद को बताए गए हैं सांसद ने अस्पताल के निरीक्षण में पाया कि साफ-सफाई ठीक नहीं है सांसद ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल की बेहतर सफाई बनाए रखने हेतु निर्देशित किया साथ ही अस्पताल आने वाले मरीजों का बेहतर उपचार करने तथा बाहर की दवा ना लिखने की हिदायत दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *