राजेश द्विवेदी अभिवादन एक्सप्रेस
रायबरेली। विकास भवन रायबरेली में मासिक किसान पंचायत आयोजित की गई ,पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सदाशिव पांडे तथा संचालन बाल गोविंद शुक्ला ने किया पंचायत में 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट बाबूराम को दिया गया ज्ञापन में नसीराबाद से सण्डहा मार्ग की मरम्मत कराई जाए । संगठन के कार्यकर्ता जयप्रकाश ग्राम ननकारी तहसील सदर की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग में चली गई है जिसका मुआवजा दिलाया जाए । ग्राम सभा बेहटा खुर्द में सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 988 व 990 व 993 से अवैध कब्जा हटाया जाए, संगठन की कार्यकर्ता गीता देवी निर्मला पत्नी रामगोपाल निवासी कंदरावां तहसील ऊंचाहार के आने-जाने के रास्ते पर अवैध कब्जा हटाया जाए । जायस सलोन मार्ग से टिकरिया से रहीमगंज नहर पटरी मार्ग की मरम्मत कराई जाए । किसानों की रुकी हुई विधवा, वृद्धा ,विकलांग पेंशन तत्काल दिलाई जाए । पंचायत में राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहम्मद अबसार खान ,प्रदेश संयोजक अजय बाजपेई मुलायम यादव राजा गुर्जर सूर्यमणि तिवारी गीता देवी राम प्यारे पासी राकेश चौरसिया गंगा गंगाराम नंदलाल कैसे कुमारी सीता देवी आदि किसान उपस्थित रहे।q