सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट–
जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कई विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है की *ई पेमेंट* के अंतर्गत सभी राजकीय भुगतानों के सम्बन्ध जनपद के सभी आहरण,वितरणअधिकारियों / पी०एल०ए० खाता धारकों तथा निर्माण / सिंचाई विभाग के समस्त अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने सभी बिल अविलम्ब 25 मार्च, 2024 तक कोषागार बाँदा में अवश्य प्रस्तुत कर दें ताकि निर्धारित समय सीमा के अर्न्तगत बिलों का भुगतान किया जा
सके अत:उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।