आटो और बाइक की भिड़न्त से 6 घायलों में 4 की हालत गंभीर–

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– बांदा जनपद के कोतवाली नरैनी की पुलिस चौकी करतल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम महरानी के पास करतल से नरैनी की ओर जा रही आटो तथा नहरी की ओर से आ रही बाइक में आमने सामने भिड़न्त हो गयी जिसमें बाइक सवारों के साथ साथ आटो पलटने से लगभग 6लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिनमें बृजकिशोर पुत्र मुन्नीलाल नि० राजीव नगर नरैनी, बब्बू 60 वर्ष नि० ग्राम देवरार, रचना पत्नी गया प्रसाद 28 वर्ष नि०-ग्राम- देवरार, सियाराम 55वर्ष नि० ग्राम देवरार थाना गिरवां, जीतेन्द्र 30 वर्ष नि०पपौड़ी थाना सिमैरा जिला टीकमगढ़ म प्र तथा बाइक चालक राकेश पुत्र लक्कू 25 वर्ष नि० ग्राम मटिहापुरवा (पुंगरी )चौकी क्षेत्र करतल थाना नरैनी जिसकी सूचना एम्बुलेंस 108 के साथ साथ क्षेत्रीय पुलिस चौकी करतल को मिलते ही करतल चौकी प्रभारी संत प्रसाद , कां० रोहित एवं चालक हरिओम त्रिपाठी तत्काल मौके पर पहुंचे जिसमें घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर लोगों की मदद से स्थानीय पुलिस एवं चालक हरिओम त्रिपाठी ने एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने से पहले ही कई घायलों को पुलिस की गाड़ी में ही रखकर बेहतर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी पहुंचाया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा 4 लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें तत्काल रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा भेजा गया जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रुप से हुये 4 घायलों में राकेश पुत्र लक्कू की रास्ते में ही मौत हो गयी जिसमें आवश्यक कार्यवाही कर पंचनामा भरकर शव को मर्चरी भेजा गया तथा दुर्घटना में क्षत विक्षत हुये दोनों वाहनों को स्थानीय पुलिस चौकी करतल में जमा करा दिया गया है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *