राजेश द्विवेदी अभिवादन एक्सप्रेस
आंगनवाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य को बिना कारण बताएं पदाधिकारियों को निष्कासित किए जाने के चलते अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया गया है और संविधान द्वारा प्रदत्त सभी अधिकार वापस ले लिए गए हैं यह जानकारी देते हुए संगठन की प्रदेश महामंत्री उषा मौर्य ने बताया कि संगठन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य पर मनमानी तरीके से निर्णय लिए जाने का आरोप है इसी के साथ-साथ वह बिना किसी से मंत्रणा किये विभिन्न जिला संगठनों से मनमानी ढंग से वसूली कर बिना हिसाब के व्यय करती हैं और उन्होंने अभी तक संगठन का 2 साल में कोई भी खाता नहीं खोला है इस बात से उनके समस्त प्रदेश पदाधिकारी नाराज हैं और उनकी मनमानी से त्रस्त आकर उनके अतिरिक्त समस्त पदाधिकारियों ने उनके इस निष्कासन पर अपनी सहमति दर्ज की है
इस अवसर पर रायबरेली जिले की कमेटी ने डीपीओ श्री शरद त्रिपाठी जी को प्रदेशमहामंत्री उषा मौर्य का पत्र देकर इस बात से अवगत कराया की गीतांजलि मौर्य प्रदेश अध्यक्ष के पद से निष्कासित है उनके द्वारा किए गए पत्राचार या भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई आयोजन करवाने पर रायबरेली जिला की कमेटी जिम्मेदार नहीं होगी