शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ
राजनादगांव। विधान सभा 75 राजनादगांव ग्राम सुकुल दैहान के रहने वाले भाजपा के कर्मठ एवम जुझारू ,क्षेत्र में लगातार सक्रिय नेता अशोक देवांगन ने संसदीय क्षेत्र राजनादगांव से अपनी प्रबल दावेदारी ठोक दी है। क्षेत्र के मतदाताओं का विचार है की भाजपा देवांगन को इस संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाती है तो उनकी जीत सुनिश्चित है।
राजनादगांव के संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में अशोक देवांगन की स्वच्छ छवि बनी हुई है । लगातार कार्यकर्ताओं और जनता के संपर्क में रहने बाली देवांगन ने मात्र 15 वर्ष की उम्र में ही भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वर्ष 2000 से 2005 तक अपने पैतृक गांव के सरपंच रहते हुए गांव के विकास के साथ साथ अपने गांव वासियों के साथ मित्रवत व्यवहार रखा है यही कारण है की 2010में पुनः एक बार अपने गांव की सरपंची इन्ही के यहां रही और इस बार गांव में कई विकास कार्य कराए गए। गांव वासियों के साथ सहयोग की भावना रहने के कारण ही गांव में अच्छी प्रतिष्ठा बनाई है। भाजपा ग्रामीण युवा मंडल के अध्यक्ष पद पर आपने कर किया । सहकारी समिति भानपुरी जिला राजनादगांव के सदस्य पद पर सर्वाधिक मतों से विजई होकर कीर्तिमान स्थापित किया। 2020 में जिला पंचायत राजनादगांव के क्षेत्र क्र 08 लिटिया से सदस्य व जिला पंचायत के सभापति बनाए गए। ,,2023 में किसान मोर्चा राजनादगांव के डोगरगांव मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया ।
इस प्रकार लगभग 35 वर्षो से निरंतर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदो पर रहकर व जनप्रतिनिधि के रूप में राजनादगांव संसदीय क्षेत्र में लगातार सक्रिय और मिलनसार रहते हुए अपनी पहचान बनाई है।