कलेक्टर की पहल पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण डिजिटल प्लेटफार्म*

Blog

शिव शर्मा की रिपोर्ट

सूरजपुर/प्रेमनगर:-* सूरजपुर जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा व जिला प्रशासन सूरजपुर की टीम के द्वारा बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के उद्देश्य से परीक्षा साथी नामक डिजिटल प्लेटफार्म का निर्माण कर जिले के समस्त विद्यालयों में दसवीं, बारहवीं वाले छात्र छात्राओं को इसके बारे में जानकारी देने निर्देशित किया गया था। ज्ञात हो कि आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले के लिए टास्क है की इस साल जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम आए जिसको ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा सहित टीम के द्वारा इस साल छात्रों की परीक्षा की तैयारियों को लेकर गंभीर नजर आ रही है। इसी तारतम्य में प्रेमनगर विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में बीईओ प्रताप पैंकरा के मार्गदर्शन में प्राचार्य लिनू मिंज की उपस्थिति में व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव के द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म को प्रोजेक्टर के माध्यम से बोर्ड कक्षा के छात्र छात्राओं को उनके परीक्षा में आने वाले डर और कठिनाइयों को बारीकी के साथ समझाया साथ ही साथ यहाँ बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु छात्रों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स ध्रुव जी के द्वारा बताया गया जो छात्रों के पढ़ाई को व्यवस्थित और प्रभावी बनाने में मदद करेंगे:-
1.सिलेबस और ब्लूप्रिंट समझने कहा। 2.टाइम-टेबल बनाने कहा। 3.नियमित पुनरावृत्ति। 4.नोट्स तैयार करें इसमें छोटे और साफ-सुथरे नोट्स बनाएं, खासकर सूत्र, परिभाषाएं और तिथियां। 5.पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें इससे प्रश्नों के पैटर्न और समय प्रबंधन की समझ बढ़ती है। 06.मॉक टेस्ट देते हुए अभ्यास करें। 07.उत्तर लिखने का अभ्यास करें, साफ, स्पष्ट और बिंदुओं में उत्तर लिखने की आदत डालें।
इस कार्यक्रम में व्याख्याता प्रदीप दास, तूल सिंह कंवर, कपिल कुमार रजवाड़े, सुश्री रीता बर्मन, प्रदीप मरावी, जितेंद्र कुमार गबेल, देवानंद भारद्वाज, विशाल साव, रविंद्र कंवर सहित दसवीं, बारहवीं के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *