शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव 29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत महोत्सव के अवसर पर वित्त विभाग ने पेंशनरों और कर्मचारियों के लिए लंबित पेंशन एवं वेतन निर्धारण प्रकरणों के निराकरण के लिए 30 जनवरी 2026 को विशेष शिविर का आयोजित किया गया है। लंबित पेंशन एवं वेतन निर्धारण प्रकरणों के निराकरण के लिए संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन दुर्ग द्वारा जिला कोषालय कार्यालय राजनांदगांव में सुबह 10 बजे से शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सिंह ने बताया कि शिविर में कार्यालय प्रमुख, आहरण एवं संवितरण अधिकारी संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन दुर्ग द्वारा आपत्ति किए गए प्रकरणों के निराकरण एवं वेतन निर्धारण और सत्यापन के लिए अपने कार्यालय के पेंशन, स्थापना से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी आवश्यक दस्तावेजों एवं अभिलेखों के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। इसके साथ ही लंबित पेंशन अथवा वेतन निर्धारण जांच के लिए प्रकरणों को भी अवश्य साथ लाने कहा गया है।
