राघवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
माधवगढ़(जालौन)।कल सोमवार 26 जनवरी 2026 को देश के 77 वें गणतंत्र दिवस पर नगर एवं क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया सुबह 8 बजे से ही नगर माधवगढ़ में सभी विद्यालयों के बच्चों की राष्ट्रीय ता की भावनाओं से उत्साहित बच्चों ने जोशीले नारे लगाकर देश के प्रति समर्पित होने का भाव जागृत किया इस मौके पर सबसे पहले गांधी चबूतरा पर पुरानी परंपरा के अनुसार सभी विद्यालय एकत्रित होते हैं और इस मौके पर जितने भी विद्यालय साढे आठ बजे तक आ जाते हैं उन्हीं की उपस्थिति में गांधी चबूतरा पर ध्वजारोहण किया जाता है इस मौके पर यह भी परंपरा रही है की तत्कालीन उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा ही गांधी चबूतरा पर ध्वजारोहण किया जाता है इसी वजह से इस गणतंत्र दिवस के पर्व पर माधवगढ़ तहसील के यूपी जिला अधिकारी राकेश कुमार सोनी ने आकर नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास एवं तहसील के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में एवं पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न हुआ इसके पूर्व पूर्व मंत्री एवं उप जिलाधिकारी ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में जाकर सभी ने अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया इसके तुरंत बाद नगर पंचायत माधवगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास ने नगर पंचायत के भवन पर ध्वजारोहण किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में नगर वासी उपस्थित थे इसके बाद नगर पंचायत आने वाले सभी विद्यालयों की झांकियां नगर पंचायत परिसर में क्रमबद्ध तरीके से आई गई और सभी बच्चों को नगर पंचायत द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया इस मौके पर विशेष दर्शनीय बात यह रही की सभी विद्यालयों ने अपने-अपने छात्रों के साथ विभिन्न प्रकार की झांकियां का प्रदर्शन किया था जिसमें महाराणा प्रताप रानी लक्ष्मीबाई भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस आदि प्रमुख रूप से झांकियां देखने को मिली जिसे उपस्थित सैकड़ो नगर वासियों ने उसकी विशेष रूप से सराहना की इन विद्यालयों में सबसे सुंदर झांकी सरस्वती ज्ञान मंदिर द्वारा प्रस्तुत किए गए इसके बाद अन्य कई विद्यालयों ने भी मनमोहक झांकियां प्रस्तुतू की और क्रमबद्ध तरीके से बैंड बाजा के साथ भी विद्यालयों के बच्चे नगर पंचायत परिसर में आए और राष्ट्रीय गीत आदि का उद्घोष करके देश के समर्पण के प्रति जो भाव बच्चों में देखा गया वह सराहनीय रहा इसमें विद्यालयों के आचार्य शिक्षकों को जिन्होंने यह झांकियां प्रस्तुत की वह बधाई के पात्र हैं इसी क्रम में नगर के सरकारी एवं अर्ध सरकारी भवनों पर संस्थानों में बैंकों में सभी जगह ध्वजारोहण के समाचार प्राप्त हुए हैं जहां तक क्षेत्र का सवाल है वहां भी पंचायत भवनों पर ध्वजारोहण संपन्न हुए और श्रद्धा एवं भाव से इस 77 में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
