राजेश द्विवेदी
रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया धरई चौराहा की रहने वाली श्रीमती रंजीता पत्नी शोनू कोरी आयु लगभग 35 वर्ष की लाश दूसरी मंजिल पर बने उसके कमरे में छत के पंखे से लटकी हुई मिली। घटना की रात उसकी 10 वर्षीय बेटी श्रेया और 04 साल का बेटा अमरेंद्र उसके पास ही सोए थे। सुबह जागने पर दुपट्टा के फंदे में पंखे से लटकती मां की लाश देख कर बच्चे रोने चिल्लाने लगे तो मकान के निचले हिस्से में रहने वाले उसके ससुर राम अधार को जानकारी हुई। उसने घटना की सूचना फोन द्वारा मृतका के पिता शिव भजन निवासी ग्राम सिरसी, थाना डीह को दी। जिसने आकर लाश उतरवाई।मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
शोनू गुडगाँव में रहकर मजदूरी करता है, उसे भी जानकारी दे दी गई है। पुलिस घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।