प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत कुल 46 हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं का किया गया नि:शुल्क सोनोग्राफी

Blog

शिव शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगांव । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत जिले में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 9 एवं 24 तारीख को विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क जांच, उपचार एवं आवश्यक परामर्श प्रदान किया जाता है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हाई रिस्क वाली महिलाओं की सूची बनाकर प्रत्येक सप्ताह फोन के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है तथा आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी जा रही है। अभियान के अंतर्गत उन महिलाओं की जांच की जाती है, जिसका पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ हो, पहले गर्भपात या मृत शिशु का जन्म हुआ हो, जिनका वजन या उंचाई कम हो, कम उम्र में गर्भधारण किया हो, गंभीर एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हो। प्रसव के 15 दिन पूर्व गर्भवती महिलाओं के घर प्रतिदिन मितानिनों द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि अभियान के तहत जिले के हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सहायता से कुल 46 हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क सोनोग्राफी किया गया है। जिसमें विधि डायग्नोस्टिक द्वारा 20, सुन्दरा अस्पताल द्वारा 20 एवं राजनांदगांव डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा 6 हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क सोनोग्राफी किया गया।
क्रमांक 201 —————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *