सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा।
बांदा प्रेस ट्रस्ट की मासिक बैठक रविवार को जिला कार्यालय में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार और पारदर्शी कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संगठन को एक परिवार के रूप में संचालित किए जाने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन प्रमुख अनिल सिंह गौतम ने कहा कि
“बांदा प्रेस ट्रस्ट केवल एक संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है। यहां वही लोग जुड़ेंगे जो ईमानदार, कर्मठ और समाज के प्रति जिम्मेदार हों। संगठन के हर सदस्य की गरिमा और सम्मान सर्वोपरि है।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि तहसील स्तर पर शीघ्र ही संगठन की इकाइयों का गठन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पत्रकारों को एक सशक्त मंच मिल सके और संगठन की पकड़ मजबूत हो।
बैठक में संगठनात्मक रणनीति, आगामी कार्यक्रमों तथा पत्रकार हितों से जुड़े विषयों पर भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे गए।
इस अवसर पर
अनिल तिवारी, नवीन कुमार मिश्र, रमाकांत तिवारी, के.के. गुप्ता, अजय यादव, ललित विश्वकर्मा, राजाराम राही, दिलीप द्विवेदी, वन्य, संगीता, अनीता गुप्ता, पंकज शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, कल्लू सिंह, डी.के. गुप्ता सहित लगभग पांच दर्जन पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
