लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
*बेमेतरा, । बेमेतरा जिले में विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है और इस प्रगति की धारा के बीच अनेक परिवारों की जिंदगी बदल रही है। इसी परिवर्तन की सुंदर मिसाल हैं ग्राम झाल की कुंती बाई पति शिव सिंह, जिनका जीवन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सहायता से एक नई रोशनी से भर उठा है। वर्षों तक जर्जर खपरैल वाले कच्चे घर में मुश्किल हालातों के साथ जीवन बिताने वाली कुंती बाई आज एक पक्के, सुरक्षित और सम्मान से भरे अपने घर में रह रही हैं।
*स्थायी प्रतीक्षा सूची से मिला जीवन का सबसे बड़ा तोहफा*
आर्थिक-सामाजिक जनगणना 2011 के आधार पर कुंती बाई का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में था। लम्बे इंतजार के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद पंचायत बेमेतरा द्वारा उन्हें आवास स्वीकृत किया गया। आज उनका पक्का घर पूरी तरह तैयार है—चार दीवारें, मजबूत छत, सुरक्षित दरवाजे और वह सुकून, जिसकी वह कई वर्षों से प्रतीक्षा कर रही थीं।
*योजनाओं ने जीवन को दिया नया मोड़*
प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ कुंती बाई को केंद्र और राज्य सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हुआ। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उन्हें शौचालय की सुविधा मिली, जिससे उनके जीवन में स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा परिवर्तन आया। सौभाग्य योजना के माध्यम से घर में बिजली का कनेक्शन मिला, जिससे रौशनी और सुरक्षा दोनों बढ़ीं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उन्हें किफायती दर पर खाद्यान्न मिल रहा है, जिससे परिवार का पोषण सुनिश्चित हुआ। उज्ज्वला योजना से मिले मुफ्त गैस कनेक्शन ने रसोई के कार्य को पहले से अधिक सुरक्षित, आसान और स्वास्थ्यकर बना दिया। इन सभी योजनाओं के संयुक्त प्रभाव ने उनके दैनिक जीवन को सहज और सम्मानपूर्ण बना दिया है।
ग्राम झाल के लोग जब कुंती बाई के नए आवास को देखते हैं, तो उनके मन में संतोष और प्रसन्नता का भाव स्वतः उमड़ पड़ता है। वे याद करते हैं कि किस तरह पहले हर मौसम में कुंती बाई को डर और असुविधा का सामना करना पड़ता था। अब उनका घर सुरक्षित, मजबूत और खुशियों से भरा है। कुंती बाई स्वयं भी गर्व के साथ कहती हैं कि अब उन्हें बारिश, हवा और गर्मी से डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका अपना घर है—सुरक्षित और स्थायी। कुंती बाई ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव का आभार जताते हुआ कहा कि जब शासन की योजनाएं सही पात्र व्यक्तियों तक पहुँचती हैं, तब वे केवल किसी एक परिवार का जीवन नहीं बदलतीं, बल्कि पूरे समाज में सकारात्मक बदलाव लाती हैं।
