सनत कुमार बुधौलिया/ राजेन्द्र पांचाल की रिपोर्ट
उरई। जालौन जिले के कुठौंद थाना परिसर से सनसनीखेज मामला सामने आया। रात 9:30 बजे हुई गोली की आवाज के बाद पुलिसकर्मी जब सरकारी आवास पहुंचे तो वहां थाना प्रभारी अरुण कुमार राय खून से लथपथ पड़े मिले। उनके पास उनकी सर्विस पिस्टल भी पड़ी मिली। उरई मेडिकल कॉलेज ले जाते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लेकिन सबसे बड़ा रहस्य गोली की आवाज के बाद यह बताया जा रहा है कि एक महिला सिपाही प्रभारी के कमरे से चीखते हुए बाहर भागी।
26 साल की सेवा, ईमानदार छवि और शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले इंस्पेक्टर अरुण राय की मौत ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
