सनत कुमार बुधौलिया / अनुज दीक्षित की रिपोर्ट
उप परिवहन आयुक्त झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी के0डी0 सिंह गौर के सख्त निर्देशों के बाद 02 दिसम्बर, 2025 की रात्रि से लम्बी दूरी की स्लीपर बसों में अनुमन्य क्षमता से अधिक सवारियाँ ढोने वाली बसों के विरुद्ध व्यापक प्रवर्तन अभियान शुरू हुआ।
उप परिवहन आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि झाँसी परिक्षेत्र के जनपदों में उनके भ्रमण और पर्यवेक्षण के दौरान उन्हें लगातार ये शिकायतें मिल रही थीं कि झाँसी, उरई, बाँदा, हमीरपुर, और महोबा जनपदों से बड़ी संख्या में स्लीपर बसें कोटा, सूरत, अहमदाबाद, और दिल्ली जातीं हैं जिनमें बस की सीट क्षमता से दोगुनी सवारियाँ ले जाई जा रहीं हैं।
उप परिवहन आयुक्त ने इस फीड बैक के आधार पर पूरे झाँसी परिक्षेत्र के पाँच जनपदों में बसों की ओवरलोडिंग के खिलाफ व्यापक और सघन प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जिसके फलस्वरूप बीती रात्रि में झाँसी, उरई, बांदा, महोबा और अन्य जनपदों में कुल 22 बसों का चालान किया गया। उप परिवहन आयुक्त के0डी0 सिंह गौर द्वारा यह भी निर्देश निर्गत किये गये हैं कि उक्त अभियान औचक रूप से चलेगा और इसका पर्यवेक्षण वे स्वयं सड़क पर उतर कर करेंगे।
