विजय द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार
सनत कुमार बुधौलिया
उरई। नारी सशक्तिकरण की दिशा में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद में जागरूकता व कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गुढ़ा, छौंक एवं नगर क्षेत्र कोंच की बालिकाओं को बैंक तथा डाकघर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान छात्राओं को बैंकिंग प्रणाली, खाते खोलने की प्रक्रिया, डिजिटल लेनदेन, बचत की महत्ता एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं डाक विभाग के अधिकारियों ने उन्हें डाक सेवाओं के साथ-साथ डाक बैंकिंग, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री एवं नई तकनीकी सेवाओं की जानकारी विस्तार से दी।अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को आर्थिक साक्षरता से जोड़कर उन्हें भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक व शिक्षिकाओं ने भी बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सीखी गई जानकारियों को व्यवहारिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
