सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई। नगर पालिका परिषद कालपी के ई ओ वेद प्रकाश पर अंततः निलंबन की तलवार चल ही गई। पिछले कुछ महीनों से वेद प्रकाश के खिलाफ शिकायतों की जांच चल रही थी ,वह कई प्रकार के विवादों में घिरे हुए थे ।
उन पर गौवंश और गौशालाओ की अव्यवस्था के आरोप लग रहे थे ।हाल ही में हाइवे के किनारे गौवंश के शव मिलने से स्थाई निकाय द्वारा वेद प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है