फाजिल शेख की रिपोर्ट
बांदा आज दिनांक 01.02.2024 को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर शान्ति समिति की बैठक की गयी । बैठक में क्षेत्र के धर्म गुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ वार्ता कर भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी । साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देनें व आसमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गयी तथा लोगों के सुझाव लिये गये । इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट श्री विजय शंकर तिवारी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम द्वारा कोतवाली नगर पर, उपजिलाधिकारी नरैनी श्री विकास यादव व क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी द्वारा थाना नरैनी पर, क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राजवीर सिंह द्वारा थाना बबेरु व थाना कमासिन पर शान्ति समिति की बैठक कर लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने, अफवाहों पर ध्यान न देनें व आसमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं पुलिस को सूचित करने की अपील करते हुये लोगों के सुझाव भी लिये गये ।