ए आई एम आई एम के नेता संजीव निरंजन ने दी रोजा एफतार पार्टी

राज्य

 

रिपोर्ट      सनत कुमार बुधोलिया /नीरज कुमार

कोंचk       नदीगांव रोड स्थित ग्रीन गार्डन में ए आई एम आई एम के नेता और नीमा कोंच के मंत्री जाने माने समाजसेवी डा संजीव निरंजन ने पवित्र रमजान माह को लेकर आज रोजा अफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया इस रोजा अफ्तार कार्यक्रम में नगर के तमाम रोजेदार समय से पहुंचे और रोजेदारों के लिये खाने पीने चीजों का वितरण कर पुण्य का कार्य किया रोजेदारों ने अपना अपना रोजा खोलकर नमाज अदा की और देश की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी इस अवसर पर इस कार्यक्रम के आयोजक डा संजीव निरंजन ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है ऐसे समय रोजा अफ्तार कराना बहुत ही पुण्य का कार्य होता हैं इस अवसर पर पार्टी के मंडलीय नेता सादिक अली ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर पूर्व सभासद अनिल पटेरिया गोलू शुक्ला पवन यागिक हाजी सुल्तान राईन हाजी नासिर सेठ जान मुहम्मद सद्दाम हुसैन मोहम्मद यूसुफ मुनबबर अली चांद खान मंसूरी राजू सविता मलखान शर्मा प्रॉपर्टी डीलर गोलू शुक्ला ट्रांसपोर्ट वाले राजेंद्र विश्वकर्मा नीरज चतुर्वेदी जावेद अली शीलू पटेल बिरगबा अनूप पटेल टीहर
सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *