फाजिल शेख की रिपोर्ट
बांदा जनपद के अतर्रा कस्बे में आगामी 22जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि में होने जा रहे भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में भाजपा नेता शिवमोहन गुप्ता आत्माराम शुक्ला ने कहा कि बात सात अक्टूबर 1990की है जब अतर्रा कस्बे के गांधी चौक पर श्री राम मूर्ति स्थापना को लेकर जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसे श्री कल्याण सिंह जी द्वारा संबोधित किया जाना सुनिश्चित था किन्तु उस समय की तत्कालीन सरकार के इसारे पर उन्हें पुलिस द्वारा बरगढ़ में गिरफ्तार कर लिया गया।इसके बाद श्री पुरूषोत्तम पांडेय, शिवमोहन गुप्ता, गुलाब चंद, व्यास, लक्ष्मण सिंह गौतम, मन्नूलाल कुरील आदि सहित सैकड़ों हजारों नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आज हम लोग बहुत खुश हैं की हमलोगों का संघर्ष कामयाब हुआ और भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है।