सनत कुमार बुधौलिया के साथ देवेंद्र पाठक /राजेंद्र पांचाल
उरई । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि आज नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अधोहस्ताक्षरी द्वारा परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में कालपी केन्द्र के परमिट धारक उरई केन्द्र में अपने वाहन का संचालन करते पाये गये। ऐसे 06 ऑटोरिक्शा वाहनों का परमिट शर्तों के उल्लंघन में चालान कर आटा मण्डी में निरुद्ध किया गया।