वार्ड की सफाई व्यवस्था मे लापरवाही सहन नही-: सभासद

राज्य

 

सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना 
कोंच।           नगर पालिका परिषद कोंच के मोहल्ला जय प्रकाश नगर वार्ड इक्कीस से निर्वाचित युवा सभासद माधव यादव ने वार्ड की सफाई व्यवस्था को लेकर कहा की इसमे लापर वाही नही होनी चाहिए उन्होंने कहा पूरे वार्ड मे कूड़ा कर्कट न रहे नलिया चौक न हो उन्होंने कहा की नगर पालिका वैसे नगर वासियों की सुविधा देने मे आगे रहती है उन्होंने कहा की वह इस सर्दी के मौसम को लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य से मांग करेगे की नगर मे इस समय भीषण शीत लहर और गलन वाली सर्दी पड़ने लगी है इस लिहाज से नगर के सभी वार्डो मे अलाव जलबाने की व्यवस्था अति शीघ्र करे ताकि लोगो को राहत मिल सके उन्होंने लोगो से अपील की है की वह नगर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने मे पालिका का सहयोग करे साथ ही अपने अपने घरों का कूड़ा कूड़ा गाड़ी मे ही डाले और कुड़े कों नाली या आम रास्ते मे न डाले और गन्दगी मुक्त रखे अगर कहीं सफाई व्यवस्था की बात है तो जरूर अवगत कराये वार्ड की जनता के लिए वह दिन रात काम करते है और करते भी रहेगे इस अवसर पर बसीर मंसूरी एहसान राइन जावेद राइन कल्लू मंसूरी जीतू पाटकार राघवेंद्र यादव पीयूष यादव साहिल मंसूरी राशिद मंसूरी साबिर मंसूरी नासिर मंसूरी हबीब राज मंसूरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *