स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर एबीवीपी द्वारा मलखंब प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेल

 

 

 

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में दा न्यू एरा पब्लिक स्कूल में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के ढेरों प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी एवं मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों और अतिथियों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक हर्ष जैन ने बताया आज के परिपेक्ष्य में मलखंब को पुन: स्थापित विद्यार्थी परिषद कर रहा है यह खेल भारतीय संस्कृति का मुख्य खेल है जो पुनः उजागर हो रहा है। वहीं अंशुल विद्यार्थी ने कहा विद्यार्थी परिषद आज शिक्षा के साथ साथ खेल जगत में कार्य करके विद्यार्थियों को खेल के मैदानों में अव्वल बना रहे हैं, परिषद परिसर चलो अभियान चलाकर उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की अलख जगा रहा है। अपने मुख्य अतिथि भाषण में डॉ० संदीप ने कहा मलखंब ऊर्जावान लोगों का खेल है इस खेल के बहुत से लाभ है आज के समय में मलखंब खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या काफी कम होती जा रही है लेकिन इस तरह के आयोजनों से लोगों में पुनः मलखंब के प्रति चेतना जागृत हो रही है आज इस खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जा रहा है जो हमारे लिए हर्ष का विषय है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के साथ हम सभी भारतीयों के प्रेरणा स्रोत हैं वह ज्ञान के भंडार के रूप में जाने जाते हैं रूढ़िवादी समाज में उन्होंने किस प्रकार चेतना जागृत की यह हम सभी जानते हैं। उनके द्वारा समाज उत्थान में किए गए कार्यों को हमारे देश में अनादि काल तक जना जाता रहेगा। इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम संयोजक के रूप में हर्ष जैन, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह राणा, उत्तर प्रदेश मलखंब सेक्रेटरी रवि प्रकाश, ध्यानचंद स्टेडियम के बॉक्सिंग कोच सुनील एवं जिला संगठन मंत्री शुभम विद्यार्थी का प्रमुख रूप से सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *