राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर जागरूकता रैली आयोजित

Blog

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

 

बांदा। आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में संचालित एनसीसी इकाई के कैडेट्स के द्वारा 60 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल बृजेश पठानिया साहब के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य प्रदूषण से बचने के लिए जनमानस को जागृत करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का प्रदूषण जैसे वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण मृदा प्रदूषण आदि सभी हमारे जन जीवन को प्रभावित करते हैं आता है इनसे बचने के लिए आवश्यक सावधानी जरूरी है स्वयं बच्चे तथा इससे समाज को भी बचाएं जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और हम स्वस्थ एवं सुरक्षित रहेंगे। मुख्य अतिथि मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली का नेतृत्व चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद लेफ्टिनेंट राम प्रसाद ने किया सीनियर कैडेट सत्यम सोनी योगेंद्र कुमार गौतम अहिरवार कौशिक अंकित यादव अरमान खान विष्णु गोविंद द्विवेदी सहित लगभग 95 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे रैली पीली कोठी छावनी गुलर नाका बाबूलाल चौराहा होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *