आने वाली सर्दी  को देखते हुए शिक्षकों ने की अनूठी पहल

राज्य

 

शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 

*सूरजपुर/ प्रेमनगर:-* सरगुजा में इस समय ठंड बढ़ने के साथ साथ शीत लहर भी चलने लगी है ,अभी से जिसका असर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों  को झेलना पड़ेगा। कुछ दिनों बाद  सुबह  की कंपकंपा देने वाली ठंड ने विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए परेशानियों  पैदा करने वाली है।। बढ़ती हुई ठंड के प्रभाव को देखते हुए विकासखंड प्रेमनगर के शा. हाई स्कूल महेशपुर के प्राचार्य भजन सिंह मरकाम, व्याख्याता मृत्युंजय पांडेय, प्रवीण एक्का व अशोक तंवर के द्वारा दरियादिली का परिचय देते हुए स्वयं के व्यय से शाला में अध्ययनरत सभी बच्चों को जैकेट वितरण किया गया जिससे बच्चे ठंड से बच सकें।
बता दें कि बढ़ती ठंड ने बच्चों के साथ पालकों की भी चिंता बढ़ा दी है कि बच्चे ठंड से कैसे सुरक्षित रह सके। बच्चे दूर दूर से जंगलों के बीच से आते हैं जहां ठंडी भी काफी होती है। जिसको देख महेशपुर हाई स्कूल के शिक्षकों ने सराहनीय कार्य करते हुए स्वयं के व्यय से छात्रों को ठंड से राहत दिलाने जैकेट वितरण किया गया। उक्त जैकेट का वितरण शाला समिति के सदस्य एवं भाजपा युवामोर्चा महा मंत्री श्री महेंद्र यादव, समिति सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि बलि राम राजवाड़े, सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन सिंह जी के हाथों कराया गया। इस मौके पर पालक करमचंद कुजूर, सरोधन लकड़ा, कालीचरण यादव,शिक्षक असफाक अली, जय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *