सोनू करबरिया अभिवादन एक्सप्रेस के लिए
नरैनी-आज करतल चौकी क्षेत्र के ग्राम नेढुवा में अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ते हुये उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है! आपको बतादें की आज इंचार्ज चौकी प्रभारी करतल रवि कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने नेढुवा निवासी हरिश्चन्द्र, मनोज और रामराज को प्लास्टिक की तीन बोरियों में 35 किलोग्राम हरा गांजा ले जाते हुए गांव के बाहर गिरफ्तार किया है।
इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी आर०के० सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ने के बाद इस मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुये सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है।