पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र का भूटान की राजधानी शिम्फू में आयोजित सम्मेलन में होगा सम्मान

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट–

बांदा– आपको बतादें की जब कोई भी जनप्रतिनिधि अपने पद का सदुपयोग करते हुये अपने कर्तव्यों के प्रति लगनशीलता के साथ विकास कार्यों के प्रति तटस्थ रहता है तो स्वाभाविक है की शासन प्रशासन ही नहीं विदेश भी उन्हें सम्मानित करने में पीछे नहीं रहता जिसका जीता जागता उदाहरण हैं भाजपा के पूर्व सांसद श्री भैरों प्रसाद मिश्र जिनके जनहित में समर्पित कार्यों को देखते हुये उन्हें वर्ष 2018 में श्रेष्ठ सांसद अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था उनके अच्छे कार्यों को दृष्टिगत रखते हुये यही पूर्व सांसद बांदा-चित्रकूट श्री भैरो प्रसाद मिश्र जी भूटान की राजधानी थिम्फू में 19 से 21जून तक अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा आयोजितG-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में भाग लेंगे जिसमें उन्हें21जून को भारत-भूटान समरसता रत्न अवार्ड प्रदान किया जायेगा।
विकासशील राष्ट्र भारत के विकसित राष्ट्रों की ओर बढ़ते कदमों पर भारत की प्रतिष्ठा,शक्ति,पंचशील सिद्धान्त को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से अर्न्तराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल, न्यायमूर्ति परमानन्द झा पूर्व न्यायाधीश, नेपाल सर्वोच्च न्यायालय काठमाण्डो के सानिध्य में थिम्फू भूटान में 19 से 21 जून 2024 को G-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य समारोह में G-22 राष्ट्र भारत,नेपाल, भुटान,अफगानिस्तान अल्जीरिया,एंगोला, आस्ट्रेलिया,क्रोएशिया,
फिनलैण्ड,तुनिशियाँ, जर्मनी, ईराक ईजराइल,मैकङोनिया, मोरक्को,नीदरलैण्ड,नाईजीरिया,नार्वेजियन, रोमानिया,रायल,डेनिश,श्रीलंका,मालदीव के प्रतिनिधियों को आंमत्रित किया है। अर्न्तराष्ट्रीय समरसता मंच मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म काठमाण्डौ नेपाल ने बताया कि भूटान में आयोजित सम्मेलन भारत-भूटान सम्बन्धों का एक ऐतिहासिक क्षण है भारत और भूटान के बीच स्थायी शान्ति और मैत्री होगी, पारस्परिक और दीर्घ कालीन लाभ के लिए आर्थिक सहयोग को मजबूत करने और उसके विस्तार, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थय, खेल तथा विज्ञान और प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढेगा। परिपक्वता, विश्वास, सम्मान और समय बूझ निरन्तर विस्तृत भारत-भूटान संबन्धो की विशेषता है। सम्मेलन में भारत-नेपाल भूटान की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्नउत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगतगुरू के आसन पर पद्स्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद् में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्धेश्य से सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन संयुक्त सम्मेलन में भूटान के महननीय एवं प्रबुद्व व्यक्तियो के सानिध्य में बांदा उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद श्री भैरों प्रसाद मिश्र को अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान सदन में शत-प्रतिशत उपस्थित एवं राष्ट्र एवं समाज हित के बिषयो पर सबसे ज्यादा आवाज उठाने पर व कर्मस्थली के विकास के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं लें जाने पर तथा सर्व सामाज में समरसता का भाव उत्पन्न करने तथा अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान पड़ोसी राष्ट्रों बिशेष कर भूटान एवं नेपाल से आपसी सौहार्द मजबूत करने में उनके योगदान को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच की चयन समिति ने भारत-भूटान समरसता रत्न अवार्ड के लिए चयन किया है। पूर्व सासंद मिश्रा का अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को थिम्फू-भूटान में भूटान नागरिको की और से अभिनन्दन किया जायेगा। पूर्व सांसद मिश्रा का न्यू अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल, जय गॉव, भूटान बोर्डर पर भारतीय नागरिको की और से अभिनन्दन किया जायेगा।
पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र जी भारत-भूटान के बहुआयामी सम्बन्धो पर भूटान में चर्चा करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *