रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी–आपको बता दें की वर्तमान में बांदा जनपद के महुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पहाड़पुर में वर्तमान में इंटरलॉकिंग खड़ंजा रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें प्रयोग की जाने वाली ईट बिल्कुल घटिया किस्म की सरेआम लगायी जा रही हैं तथा इसके निर्माण कार्य हेतु जो भी स्टीमेट बनाया गया है उसके मानक को दरकिनार करते हुए सभी जिम्मेदार एकजुट होकर शासन द्वारा स्वीकृति धनराशि का मिलजुल कर सरेआम बंदरबाट कर रहे हैं इस इंटरलॉकिंग खड़ंजा रोड के निर्माण में नीचे मार्ग को समतलीकरण करने हेतु जहाँ डस्ट या मोरम का प्रयोग किया जाना चाहिए वहाँ पर कचरा आदि का प्रयोग कर समतल किया जा रहा है इतना ही नहीं एक ओर जहाँ ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की ईटों को लगाकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है वहीं इन ईटों के बीच में जो जगह बचती है उस पर भी डस्ट या मोरम की जगह मार्ग से की सफाई में निकला हुआ कचरा आदि डालकर सिर्फ लीपापोती की जा रही है आखिर कितनी अंधेरगर्दी है की शासन द्वारा इस पंचायत में विकास कार्य हेतु जो भी धनराशि उपलब्ध कराई जाती है उसे यहां के जिम्मेदार ग्राम प्रधान, सचिव एवं ठेकेदार सभी खुलेआम बेखौफ इसका बंदर बाट कर रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बन सरेआम भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दिये हैं!
