आत्माराम त्रिपाठी अभिवादन एक्सप्रेस के लिए
बांदा। अ भा क्षत्रिय महासभा जनपद- बांदा के तत्वाधान में दशहरा मिलन- शस्त्र पूजन,समारोह में,मुख्य अतिथि माननीय कुं बादशाह सिह पूर्व मंत्री, संजयसिंह जिलाध्यक्ष भा,
ज,पा,बांदा अनुराग पटेल आई ए एस आयुक्त चकबंदी उ प्र सरकार, जगराम सिह , पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बांदा, स्वर्ण सिह व्लाक प्रमुख,संतोष कुमार गुप्ता, लवलेश सिह सहित अनेक जनप्रतिनिधि,पूर्व सैनिक,मातृशक्ति,
युवा प्रकोष्ठ, करणी सेना सहित बड़ी संख्या में सम्मानित क्षत्रिय समाज एवं अन्य वर्गों के समाज सेवी पधारें । अनुराग पटेल पूर्व जिलाधिकारी बाॅंदा,ने महाराणा प्रताप स्मारक निर्माण एवं वेदव्यास जन्मस्थली अदरी- बसधरी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के अनुभव साझा किये एवं बांदा में क्षत्रिय समाज के द्बारा नागरिक अभिनन्दन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्य अतिथि कुं बादशाह सिह के ओजस्वी उद्बोधन और समाज को आज के परिदृश्य में सुसंगठित होकर आत्मनिर्भर होने और युवाओं को संगठन में कार्य करने का संदेश दिया,शस्त्र पूजन पर प्रकाश डाला,, डा इन्द्र वीर सिह के कुशल संचालन में समारोह सम्पन्न हुआ। नाग्रेन्द्र सिह लाला,ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।खचाखच भरे हाल में पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में रहे,मातृशक्ति, युवाओं ने पूरे समय धैर्य से अतिथियों के संदेश को सुना, समारोह के समापन के बाद महाराणा प्रताप,चौक में महाराणा प्रताप के दिव्य स्मारक में,पूजन,पुष्पार्चन होता रहा,,अ भा क्षत्रिय महासभा बांदा के जिलाध्यक्ष,नरेंद्रसिह परिहार, के नेतृत्व में संगठन के सभी,सम्मानित,पदाधिकारियों,सदस्यों,ने पूरे समय उपस्थित रहकर समारोह को भव्यता प्रदान की। एस,के, सिह ने सात सूत्रीय,मांगपत्र पढा और क्षत्रिय सम्मान,स्वाभिमान के लिए एकजुट रहने का निवेदन किया,।कमलेश सिह ने अतिथि परिचय के साथ 1981 ई॰ से सतत्
क्रिया शील अ भा क्षत्रिय महासभा बांदा के साथ जुडने का आवाहन किया।
नागेन्द्र सिह लाला, डा, सुरेन्द्रसिह, धीरेन्द्र सिह महोखर, पट्टीदार सिह, प्रमोद सिह डा जे एस परिहार , श्यामसिह एड, अजय सिह गौर ,राजसिह
कै एस वी सिह राठौड़ के साथ बड़ी में पूर्व सैनिक, अनीता सिह, डा नंदिता सिह, मंजूषा सिंह, सहित सम्मानित महिला संगठन। तथा संस्कार सृजन का कार्य करने वाले सबल सिह, पतिराखनसिह चंदेल, ई ओमप्रकाश मसुरहा, नरेंद्र सिह राजूभैय्या, डा हिमांशु सिह, वी एन, सिह, प्रशांत सिह, उदयप्रताप सिंह डेविड, मोहन सिंह हाड़ा, उमंगराज सिह ,अभिनव सिंह, अजयसिह खंगार, सुरेन्द्र सिंह, अरिमर्दनसिह ,आर,एन,सिह राज सिह गौतम ,राकेश सिह कछवाह,
गोविन्द सिंह कछवाह, देवेन्द्र सिह,
धर्मेन्द्र सिह कछवाह, अजय सिह रामकिशोर वालजी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीराम के चित्र पर पुष्प समर्पित किये, शमी और शस्त्रों का विधिपूर्वक पूजन किया।
एक ही स्थान पर सामूहिक दशहरा मिलन का दृश्य मनोहर रहा,श्री राम जी, महाराणा प्रताप,शिवाजी, वीर छत्रसाल,आदि महापुरुषों के जयकारों से सभा मंडप गूंजता रहा। ऐतिहासिक,स्मरणीय रहा दशहरा मिलन समारोह।