अनियंत्रित बाइक पुलिया से टकराई बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल–

राज्य

 

 

धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-
करतल- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि कोतवाली नरैनी क्षेत्र के ग्राम सराय जदीद (भवई)निवासी लवकुश पुत्र गज्जू उम्र 35 वर्ष बाइक द्वारा कहीं जा रहा था किन्तु जैसे ही वह नरैनी पहुँच मुख्य मार्ग में ग्राम अकेलवा के आगे पहुंचा तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक नहर (माइनर)की पुलिया से टकरा गयी जिससे जहाँ बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ बाइक सवार लवकुश के छिटककर नहर में गिरने से पैर में चोट लगने से उसके पैर में गम्भीर चोट आ गयी सूचना पर पहुंचे कां०सहदेव त्रिपाठी एवं कां०विवेक राठौर ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे समुचित इलाज मुहैया कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी पहुंचाया जहाँ पर इलाज जारी हुआ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *