11 दिवसीय श्री रामलीला का शुभारम्भ 3 अक्टूबर से

राज्य

 

कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट-

तिंदवारी (बांदा) ।     दुर्गा महोत्सव के उपलक्ष्य में कस्बे की पुरातन पारंपरिक धरोहर के रूप में आयोजित होने वाली 11 दिवसीय श्री रामलीला का शुभारम्भ 3 अक्टूबर को मुकुट पूजन तथा प्रथम पूज्य गणेश पूजन के साथ किया जाएगा।
कमेटी प्रबन्धक आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि 1939 में संस्थापित, नगर व क्षेत्र के आकर्षण का केंद्र 11 दिवसीय श्री रामलीला का शुभारम्भ 3 अक्टूबर को कमेटी द्वारा मुकुट पूजन, गणेश पूजन तथा राम जन्म के साथ होगा। 4 अक्टूबर को मुनि आगमन, तड़का बध, फुलवारी लीला, 5 अक्टूबर को दिव्य धनुष यज्ञ तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद, 6 अक्टूबर को राम बारात , राम कलेवा, 7 अक्टूबर को दशरथ कैकेई संवाद, राम वनवास, केवट संवाद, 8 अक्टूबर को दशरथ मरण, भरत मिलाप, सूर्पनखा नकटी, 9 अक्टूबर को खरदूषण बध , सीता हरण, बलि बध तथा लंका दहन,10 अक्टूबर को रामेश्वर स्थापना, अंगद रावण संवाद, 11 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ती, कुंभकरण बध, मेघनाद बध तथा सती सुलोचना,12 अक्टूबर को दिन में अहिरावण बध, रावण बध तथा पुतला दहन और 13 अक्टूबर को भगवान श्री राम का भव्य राज्याभिषेक तथा रंगारंग कार्यक्रम का मंचन किया जाएगा। कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार लखेरा ने बताया कि श्री रामलीला मंचन उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें हिमांशु अवस्थी राम जी, अमन दीक्षित लक्ष्मण जी, गौरव अवस्थी सीता जी, सर्वेश द्विवेदी झलोखर परशुराम, देवेश पांडेय जनक बांदा, राजेश सिंह पचनेही व्यास, अंकित पांडेय पैलानी तबला वादक, छोटू महंत चित्रकूट हनुमान जी, चौमुखी कलाकारों में रिशू सिंह, महेश त्रिपाठी, नीरज मिश्रा तथा बबलू त्रिपाठी, अनू दीक्षित कौमिक कलाकार जहानाबाद जबकि नृतक कलाकारों में फूल जी ओरा तथा रोहित चित्रकूट प्रमुख हैं। लक्ष्मण अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी शिवली आमन्त्रित कलाकार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *