संतोष सोनी की रिपोर्ट
करतल– विगत दिनाँक 28.9.2024 को नगर नरैनी में खण्ड शिक्षाधिकारी श्री किशन कुमार द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने हेतु क्षेत्रीय सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षा ग्रहण कर रहे होनहार मेधावी छात्रों में कक्षा 6 से 1, कक्षा 7 से 1 तथा कक्षा 8 से 1 विद्यार्थी को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमें करतल शंकुल के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजपुर के भी तीन छात्र, छात्राओं में छात्राओं में चेतना सिंह, रिया सिंह तथा छात्र लवकुश विश्वकर्मा आदि ने भी भाग लिया था जिसमें वैसे तो लिखित परीक्षा में तीनों बच्चे पास हुये किन्तु लवकुश पुत्र लक्खू विश्वकर्मा ने अपनी योग्यता दिखाते हुए साक्षात्कार में प्रथम स्थान पाकर टाप10 में शामिल होकर बाजी मार ली जिसके द्वारा दी गयी लिखित परीक्षा तथा दिये गये जवाबों से टाप10 में जगह हासिल कर लेने पर खण्ड शिक्षाधिकारी ने बच्चे का हौसला बढ़ाते हुये ट्राफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा 1000/-₹ की नगद घनराशि तथा लिखित परीक्षा पास कर लेने पर दोनों छात्राओं चेतना सिंह एवं रिया सिंह को प्रशस्ति पत्र,कम्पास बाक्स आदि देते हुये उन्हें सम्मानित किया! छात्र लवकुश से जब इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने अपनी शिक्षा को इस स्तर तक पहुंचाने का श्रेय इ०प्र०अ० श्रीमती रमन जड़िया के साथ साथ परिजनों को दिया जिन्होंने बच्चों को लगनशीलता के साथ शिक्षा दी जिसका परिणाम भी शायद सभी के सामने है छात्र, छात्राओं की इस उपलब्धि पर आज विद्यालय में खुशियां मनाते हुये इ०प्र०अ०श्रीमती रमन जड़िया द्वारा सभी मेधावी छात्र, छात्राओं को टिफिन बाक्स एवं सभी बच्चों के बीच मिठाइयाँ बाटी गयीं !