फांसी के फंदे पर लटककर नावालिग किशोरी द्वारा आत्महत्या

राज्य

 

पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी

ऊमरी, जालौन । रामपुरा थाना अंतर्गत ऊमरी में नाबालिक किशोरी ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
रामपुरा थानांतर्गत नगर पंचायत ऊमरी के मोहल्ला बिलौहां वार्ड नंबर सात बाल्मिकी मोहाल निवासी राकेश कुमार नगर पंचायत में सफाई कर्मी है । राकेश कुमार के एक 13 वर्षीय पुत्री उमा एवं एक छोटा पुत्र है। आज गुरुवार शाम समय लगभग चार बजे जब घर में कोई नहीं था कुमारी उमा ने कमरा बंद कर दुपट्टे को फांसी का फंदा बना छत की हुक से लटककर आत्महत्या कर ली । घर के बाहर खेल रहे बच्चों ने जब कमरे के अंदर कुमारी उमा को फांसी के फंदे से लटकते देखा तो शोर मचा कर घटना की जानकारी मोहल्ले वालों को दी । शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए व मृतका के माता-पिता को घटना के बारे में अवगत करवा कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार व उपनिरीक्षक मदनपाल चौकी प्रभारी ऊमरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया व पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है । घटना घटित होने के कारण की जानकारी प्राप्त नही हो सकी है।क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगो से घटना के बारे में पूछतांछ कर जानकारी ली। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष  कटियार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कस्वा ऊमरी में फांसी के फंदे पर झूल कर नाबालिक किशोरी के मृत्यु होने की घटना घटित हुई है, शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच कर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *