जगह जगह मां जिनवाणी का हुआ स्वागत और पुष्प वर्षा

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 
बांदा तारण तरण दिगंबर जैन समाज ने पालकी और विमान शोभायात्रा निकाली जिसमें मां जिनवाणी को चांदी की पालकी व बिमान में विराजमान कर कर पूरे शहर में भ्रमण हुआ ,जगह-जगह मां जिनवाणी की आरती हुई स्वागत हुआ और पुष्प वर्षा हुई शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बच्चे पुरुष शामिल रहे भजन भजनों की धुन पर नवयुवक डांडिया खेल रहे थे महिलाएं भजन गा रही थी ।तू स्वयं भगवान है ,जैसी करनी यहां कर रहा है वैसा ही फल पाएगा ,जियो और जीने दो आदि संदेशों को बोलकर जैन अनुयाई गगन भेदी नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा जैन चैत्यालय छोटी बाजार से कैलाशपुरी वलखण्डी नाका स्टेशन जैन धर्मशाला रामलीला चौक बाजार कोतवाली रोड होते हुए वापस जैन चैत्यालय पहुंची उसके उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ शोभा यात्रा में बड़ी मात्रा में लोग उपस्थित रहे जिसमें पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती विनोद जैन व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज जैन राकेश जैन (पूर्व बचत अधिकारी}, प्रकाश जैन प्रदीप जैन दिनेश जैन शैलेंद्र जैन राहुल जैन मिलन जैन जितेंद्र जैन सुरेंद्र जैन शालू जैन रितेश जैन विपिन जैन टिंकल जैन अंशुल जैन संदीप जैन अमन जैन आलोक जैन,विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ,समजबसेवी भोलू सेठ, एवं मीडिया प्रभारी दिलीप जैन आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *