श्रेयांश दुरवार के साथ दीनदयाल साहू
रायपुर। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बीएसपी इंटर स्कूल “स्पेलिंग का सरताज” 2024-25 प्रतियोगिता में इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, सेक्टर-9 ने अंग्रेजी और हिंदी दोनों श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे तथा ईएमएमएस, सेक्टर-9 की प्रधानाध्यापिका सुश्री संगीता सागर के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के सहयोग से आयोजित की गई थी। इंटर स्कूल प्रतियोगिता में बीएसपी के 7 मिडिल स्कूलों से विद्यार्थियों की टीम ने भाग लिया था।
बीएसपी इंटर स्कूल “स्पेलिंग का सरताज” 2024-25 प्रतियोगिता के अंग्रेजी श्रेणी में प्रथम स्थान ईएमएमएस, सेक्टर-9 के वैदिक साहू एवं आर्यन मसीह की टीम ने, द्वितीय स्थान बीएसपी ईएमएमएस 1 विद्यालय के जोया मोइन और शेख अयान अहमद की टीम ने तथा तृतीय स्थान भिलाई इस्पात विकास विद्यालय (बीआईवीवी) – सेक्टर 6 के गरिमा निसाद और चंचल निर्मलकर की टीम ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार बीएसपी इंटर स्कूल “स्पेलिंग का सरताज” 2024-25 प्रतियोगिता के हिन्दी श्रेणी में प्रथम स्थान ईएमएमएस, सेक्टर-9 के नुपूर कौशिक ने, द्वितीय स्थान ईएमएमएस, सेक्टर-6 के चैतन्य निर्मलकर ने तथा तृतीय स्थान ईएमएमएस, सेक्टर-7 के मोहित निगम ने प्राप्त किया।